Toddlers are at an age when they start studying the basics of social skills. But, if you notice that your toddler has not at all developed any social skills, or if he/she displays any abnormal type of behaviour, chances are there for a case of autism. This is a noticeable warning sign of autism. #KidsAutism #AutismSymptoms #Autism
ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के माता पिता शुरू में ही उनके अंदर कुछ ऐसे लक्षण देखते हैं जो सामान्य नहीं होते। यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो फ़ौरन अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। आज इस लेख में हम ऑटिज्म से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपको देंगे। तो आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।